Telangana के बाद अब इन क्षेत्रों में भी Drone से पहुंचेगी Vaccine, ICMR को मंजूरी | वनइंडिया हिंदी

2021-09-14 10

After Telangana, now the vaccine will be delivered by drones to other places as well, yes on Monday itself, the Ministry of Civil Aviation said that it has informed ICMR about the use of drones for the distribution of vaccines in remote areas in Andaman and Nicobar Islands, Manipur and Nagaland. In a statement issued by the ministry, it was said that ICMR has been allowed to use drones at an altitude of up to 3,000 meters for the distribution of vaccines.

तेलंगाना के बाद अब अन्य जगहों पर भी ड्रोन से वैक्सीन पहुंचाई जाएगी, जी हां सोमवार को ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि उसने ICMR को अंडमान निकोबार द्वीपसमूह, मणिपुर और नगालैंड में सुदूर इलाकों में टीकों (Vaccination) के वितरण के लिए ड्रोन के इस्तेमाल की सशर्त मंजूरी दे दी है,मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि ICMR को टीकों के वितरण के लिए 3,000 मीटर तक की ऊंचाई पर ड्रोन के इस्तेमाल की अनुमति दी गई है.

#Telangana #Drone #ICMR

Videos similaires